हां बिल्कुल भूत प्रेत है रियल जीवन में होते हैं भूत प्रेत उसे कहते हैं जिस व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद जो दिखाई देने वाली पंच महाभूतों से बनी शरीर होती है इस शरीर की मृत्यु हो जाने पर नष्ट हो जाती है लेकिन शरीर के भीतर आत्मा नष्ट नहीं होती है 


वह हमेशा बनी रहती है उसकी मृत्यु कभी नहीं होती है और उसी को भूत प्रेत आत्मा कहा जाता है यह बिल्कुल रियल बात है भूत होते है इसमें किसी भी प्रकार की शंका की कोई गुंजाइश नहीं है कि भूत प्रेत नहीं होते हैं।


बात करें वैज्ञानिक प्रमाणिकता की तो। 

क्या भूत प्रेत होते हैं,क्या भूत होते है या नही,क्या भूत होते है हकीकत में,

भूत प्रेत में (स्थूल) शरीर नहीं होते हैं जिसे हमारी और आपकी आंखें उन्हें देख सके ना उन्हें कोई कैमरा रिकॉर्ड कर सकता है ना कोई इंसान ना जीव जंतु कोई भी भूत-प्रेतो को नहीं देख सकते हैं क्योंकि हमारी आंखें केवल ठोस वस्तुओं को ही देख सकती है जैसे तार में उपस्थित बिजली को हमारी आंखें नहीं देख सकती हैं केवल तार को ही देख सकती है 


जो ठोस वस्तु है.  - लेकिन जो पूरी तरह सूक्ष्म रूप में होती है उसे हमारी आंखें नहीं देख सकती हैं इस प्रकार आत्मा भूत प्रेत बहुत सूक्ष्म रूप में होते हैं इसी कारण वश यह आपके हमारे आंखों से दिखाई नहीं देते हैं  इसी कारण वस वैज्ञानिक भी इसे प्रमाणित नहीं कर सके हैं कि भूत-प्रेत होते हैं क्योंकि उनकी कोई भी मशीन भूत प्रेतो को देखने में असमर्थ है बस इसका यही कारण है लेकिन भूत वास्तव में होते हैं यह हमारा अनुभव है । Suraj kumar....